¡Sorpréndeme!

Tose Nainaa Milaai Ke Full Episode 420 | 04 Nov 2024 | कुहू का बड़ा सबूत! | DangalTV

2024-11-04 94 Dailymotion

आज के "तोसे नैना मिलाई के" एपिसोड में एक बड़ा खुलासा होगा। रघुवेंद्र ने कुहू के लिए एक खतरनाक साजिश रची है। कुहू, रोहन की मां से बहस कर रही है, और रोहन की मां कहती हैं कि उनके बेटे ने कुछ गलत नहीं किया। इस पर कुहू जवाब देती है कि गलती रोहन की नहीं, बल्कि रघुवेंद्र की है, जिसने बहुत गलत किया है। उधर, रघुवेंद्र कुहू को नुकसान पहुंचाने की नई योजना बना रहा है। लेकिन कनक और कोयल के पास एक वीडियो है जिसमें वह मान रही है कि कुहू सही है और रघुवेंद्र एक धोखेबाज और अपराधी है। अब कुहू इस वीडियो को सबूत के तौर पर दिखाकर रघुवेंद्र को गिरफ्तार करवाने की सोच रही है। देखते हैं, कुहू इस पूरी स्थिति को कैसे संभालती है।
#ToseMilaaiKeNainaSerial
#NainaMilaiTodayEpisode
#ToseNeNaMilaaiKeNewEpisode
#तोसेनैनामिलाईके #ToseNainaaMilaaikenewshow #manoranjannews #dangaltv #entertainment #tvshowepisode #dangaltvchannel #dangaltvserial #episode420 #tosenainaamilaaike #rajveer #kuhu #manoranjannews #fullepisode